चन्दी कॉनवेन्ट स्कूल एक शुरुआत है जहाँ से चन्दी एजुकेशनल ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नवीन यात्रा का शुभारम्भ करते हुए एक प्रगतिशील समाज तथा राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए कदम बढ़ाया है I आधुनिक युग में शिक्षा ही समाज तथा देश को आगे ले जा सकती है I आज शिक्षा में सैद्धान्तिकता के अलावा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तथा नैतिक मूल्यों के समावेश की अधिक आवयश्कता है उसी बात को ध्यान में रखते हुए चन्दी एजुकेशनल ग्रुप ने चन्दी कॉनवेन्ट स्कूल की स्थापना की I
हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वाश है कि हम आने बाले समय में विद्यार्थियों की इसी आवश्यकता को पूरा करते हुए आगे बढ़ेंगे तथा समाज को आगे ले जायेंगे I हमारा विद्यालय विविध प्रकार की गतिविधियों को संचालित करते हुये विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए कृत संकल्प है विद्यालय में शिक्षा के अलावा खेलो के माध्यम से विद्यार्थियों में अन्तर्निहित प्रतिभाओ का भी विकास किया जायेगा I हमें विश्वाश है की हमारे यंहा अध्यनरत विद्यार्थी नित नयी नयी ऊंचाइयों को छू सकेंगे तथा नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे I
"कर्म ही पूजा है"
अध्यक्ष
DARSHAN SINGH